VPN kya hai: एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और हम इंटरनेट पर बहुत सी चीजें खोज रहे हैं और साथ ही हम इंटरनेट पर बहुत कुछ कार्य कर रहे हैं। इसमें ऑनलाइन लेनदेन, फिल्में या संगीत डाउनलोड करना और विभिन्न वेबसाइटों पर साइन अप करना और यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियोज देखना शामिल है। यह सारे कार्य करते हुए विभिन्न वेबसाइटों में साइन इन करने के बाद, हम अपनी डिटेल्स उन्हे दे देते हैं। इंटरनेट की दुनिया में, बहुत जोखिम है। अपनी गोपनीयता(privacy) को दुसरो के साथ शेअर करने के लिए बहुत सोच-विचार करना पड़ता है।
क्या आप इन कार्यों को सुरक्षित रूप से पूरा करते हैं? तो हाँ बेशक, यह कार्य सुरक्षित रूप से किए जा सकता है। वह कैसे? तो चलो देखते हैं।
VPN KYA HAI ?- What is VPN in hindi?
जब भी आप ऑनलाइन काम करते हैं, तो आपको डर लगता है कि कहीं कोई आपका डाटा चोरी न कर ले! हर बार हैकर्स और स्नूपर्स यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि कहीं किसी का जरूरी डेटा चोरी तो नहीं किया जा सकता। मौका मिलने पर ये आपका महत्वपूर्ण डेटा ले सकते है और आपसे पैसे की मांग कर सकते है। लेकिन इंटरनेट की सुरक्षा के बढने लगी है| साथ ही हमारी मदत के लिए कई चीजें उपलब्ध हो रही है।
VPN भी हैकर से बचने का एक तरीका है। यह इंटरनेट पर आपके नेटवर्क को सुरक्षित करता हैं। इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी Public network को private network में बदल सकते है| जिससे आपकी गोपनीयता(privacy) को खतरा नहीं होता। यह आपके IP address को छुपाकर नया IP address प्रदान करना है, जिसे आपके ऑनलाइन किए जाने वाले कामों के बारे में दुसरों को पता नहीं चलता| VPN सेवाओं को ज्यादातर स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी कार्यालयों और ऑनलाइन व्यवसायों में सुरक्षा कारणों से उपयोग किया जाता है।
VPN full form in hindi- vpn का फुल फॉर्म क्या है?
VPN का फुल फॉर्म virtual private network यह है।
VPN कैसे काम करता है?- How vpn works in hindi?
VPN एक ऐसा नेटवर्क है, जो आपको ब्लॉक वेबसाइटों तक पहुंचने में मदद करता है। आप VPN का उपयोग करके किसी भी स्थान से दुनिया के किसी अन्य स्थानपर नेटवर्क की सहायता से अपनी इच्छानुसार किसी भी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।
VPN किसी भी यूजर को अपना नेटवर्क कभी भी और कहीं भी एक्सेस करने की अनुमति देता है। ऐसा करने के लिए, अपने VPN प्रोवायडर(प्रदाता) से प्राप्त हुए आईपी एड्रेस और लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
जब आप गूगल जैसे सर्च इंजन पर किसी वेबसाइट की खोज करते हैं तो आप सबसे पहले ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) को उस वेबसाइट को खोजने के लिए कहते हैं और फिर ISP आपकी मनचाही वेबसाइट को खोजकर वेरिफाई करता है और वह वेबसाइट आपके सामने आ जाती है।
VPN का मुख्य उद्देश्य आपके डिवाइस के आईपी एड्रेस, डिवाइस लोकेशन आदि की जानकारी को आईएसपी से गोपनीय रखने में मदद करना है। यदि आपके देश की सरकार ने ISP द्वारा किसी वेबसाइट को ब्लॉक या बैन कर दिया है, औए यदि ऐसी किसी वेबसाइट के लिए यूजर से रिक्वेस्ट आती है तो ISP यूजर को उस वेबसाइट को खोलने की अनुमति नहीं देगा।
VPN आपके देश के आईपी अॅड्रेस का उपयोग किए बिना, देश के बाहर किसी ऐसे स्थान के आईपी अॅड्रेस का उपयोग करता है जहां वेबसाइट प्रतिबंधित(banned) नहीं है। इससे आप तुरंत वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं
Benefits of VPN in hindi- vpn के फायदे?
VPN का उपयोग करने से- वेब ब्राउज़र, वेबसाइटों, कंपनियों और ISP यह आपके आईपी अॅड्रेस, आपका स्थान और search history को नहीं जान सकती| यूजर की जो भी जानकारी वेबसाइट को मिलती है, वह किसी और स्थानों की और बनावट मिलती है|
यह फाइल शेरिंग, डाटा प्रोसेसिंग/शेरिंग इन जैसी क्रियाओं को सुरक्षित रूप से करता है| यदि आप कही और इन्फॉर्मेशन भेज रहे हो या कही और से information पा रहे हो तो VPN उसे सुरक्षित रखता है| इससे लीक होने की संभावना कम होती है|
यदी आप किसी वेबसाइट पर निजी जानकारी जैसे बँक अकाऊंट डिटेल्स, credit card details आदि. शेअर करते हो, तो VPN उस जानकारी हॅकर्स से सुरक्षित रखने में मदत करता है| हॅकर्स को वेबसाइट पर हो रही सारी क्रियाए निरर्थक शब्धो तथा अंको में दिखाई देती है, जिसे वह जान नहीं पाते| यहां तक की ISP भी उसे नहीं जान पाता|
यदी आप मोबाईल के डेटापॅक के उपयोग से इंटरनेट चलाते हें तो VPN की मदद से आप इंटरनेट स्पीड में सुधार कर सकते है|
अधिकांश मनोरंजन पोर्न वेबसाइटों पर विशिष्ट स्थानों में अॅक्सेस करने के लिए प्रतिबंध होंगे। यह तब हो सकता है जब वह केवल एक विशेष स्थान पर उपलब्ध करायी हो। एक VPN कनेक्शन की मदद से आप वेबसाइटों और वेब एप्लिकेशन को बिना ट्रेस हूए और स्थान की परवाह किए बिना गुमनाम रूप से एक्सेस कर सकते हैं। अगली बार pubg जैसे कोई गेम देश में banned हो जाए तो आप व्हीपीएन के जरीए उसे खेल पाएगें|
यदी आप फ्री VPN का उपयोग करते है तो आप advertising का सामना करना पढ सकता है| जिससे आपको VPN सेवा का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो सकती है|
अब तक हमने देखा कि VPN क्या है अब हमें देखना है कि VPN का उपयोग कैसे करें और VPN का उपयोग कैसे करें।
How to setup VPN in hindi?-VPN को कैसे SETUP करें?
अपने कंप्यूटर में VPN कैसे सेट करें?- how to setup vpn in computer?
यदि आप अपने कंप्यूटर में VPN का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको opera developer software का उपयोग करना होगा| आपको इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। इसके अलावा भी कई ऐसे ब्राऊजर है जिनसे आप VPN सेवाओं का लाभ ले सकते है|
पहली बार Install करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है फिर आपको ऊपर की तरफ Menu का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है और settings पर क्लिक करना है।
settings पर क्लिक करें और आपके सामने privacy and security विकल्प होगा फिर उस पर क्लिक करने के बाद VPN विकल्प आएगा फिर सक्षम VPN पर टिक करें।
यह Opera Browser में VPN को सक्रिय कर देगा। अब आप सभी ब्लॉक की गई वेबसाइटों तक पहुंच सकते हैं।
ऐसा करने के बाद आपको ब्राउजर में यूआरएल के आगे VPN लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करके आप इसे on/off कर सकते हैं।
आप Total VPN, Cyberghost, Hotspot shield, Finch VPN, windscribe इन VPN सॉफ्टवेअर के उपयोग करके भी आप VPN का लाभ ले सकते है।
How to setup vpn in mobile- मोबाइल में vpn कैसे setup करें?
यदि आप मोबाइल में VPN का उपयोग करना चाहते है तो, मोबाइल के app store जैसे की- Google Play store या iOS store में जाकर VPN सॉफ्टवेअर डाऊनलोड कर सकते है|
आप proton VPN, buffered vpn, 3XVPN जैसे ऐप्स को डाऊनलोड करके VPN सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
यह भी जाने
- [ Best Tips 2021 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Web Series Kya hai? Hindi Web Series Free Kaise Dekhe 2021
निष्कर्ष
तो आज हमने जाना VPN kya hai और VPN कैसे काम करता हैं साथ ही इसे mobile और computer में Vpn set up कैसे करते हैं?
उम्मीद हैं आपको Vpn की जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने सोशल मीडिया whatsapp, facebook आदि पर जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)