Web Series Kya Hai 2024 - वेब सीरीज का नाम तो आपने सुना ही होगा । लेकिन क्या आप जानते हैं वेब सीरीज क्या है (What is web seires)? Web series meaning in hindi.अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं. आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Web Series Kya Hai और Hindi Web Series 2024 Free Kaise Dekhe?
आज से कुछ वर्ष पहले मनोरंजन के लिए टेलीविजन ही एकमात्र लोकप्रिय साधन था, जिस पर लोग अपनी पसंद की टीवी सीरियल और फिल्में देखते थे । समय के साथ हर चीज में बदलाव होता हैं . आज टेक्नोलॉजी के दौर में Web Series और Video Streaming जैसे मनोरंजन के नए साधन भी ग्रो हो रहे है। तो चलिए आज हम वेब सीरीज के बारे में जानते है –
वेब सीरीज क्या है- Web Series Kya Hai
Web Series Kya Hai - वेब सीरीज एक सीरियल या वीडियो एपिसोड की सीरीज होती है, जिसे ऑनलाइन इंटरनेट पर रिलीज किया जाता है। एक वेब सीरीज में 8 से 10 एपिसोड होते हैं। जिसका एक एपिसोड 25 से 50 मिनट तक का होता हैं। यह सीरीज अलग-अलग कहानीयो पर आधारित होती हैं। वेब सीरीज को इंटरनेट पर एक साथ लॉन्च किया जाता हैं, तो कभी सप्ताह में एक एपिसोड लॉन्च होता है।
यह पढ़े :MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
वेब सीरीज युवाओ में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं क्योकि इसमें आपको हमेशा फ्रेश कंटेंट मिलता हैं जिससे आप इसे देखते वक्त बोर नही होते हैं।
Web Series Kaise Dekhe
वेब सीरीज को देखने को लेकर काफी लोगो को परेशानी होती हैं कि आखिर web series kaise dekhe? वैसे वेब सीरीज देखने के लिए आपको किसी विशेष डिवाइस की जरूरत नही पड़ती हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि वेब सीरीज ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लांच की जाती हैं अत: Web Series को आप घर बैठे चलते फिरते या किसी भी सफर के दौरान अपने Mobile, Tablet या Laptop में इंटरनेट कनेक्शन के साथ देख सकते हैं !
सभी वेब सीरीज फ्री नही होती हैं, तो आपको फिल्मो की तरह हर जगह नही मिलेगी . वेब सीरीज को लांच करने करने के लिए अलग अलग OTT प्लेटफार्म हैं जन्हा ये लांच की जाती हैं . नीचे हमने आपके साथ टॉप 10 प्लेटफार्म की लिस्ट साझा की जिस पर आप वेब सीरीज का सब्सक्रिप्शन लेकर ऑनलाइन देख सकते हैं.
Top 10 Web Series Platform
- Netflix:
- Amazon Prime Video:
- Voot:
- ALT Balaji
- BigFlix
- Viu:
- Sony LIV:
- Eros Now:
- ZEE5:
- Hotstar:
Free Web Series Kaise Dekhe
सामान्यत वेब सीरीज देखने के लिए आपको अलग - अलग OTT प्लेटफार्म से महंगी सदस्यता लेनी पड़ती हैं,लेकिन आप इन्हें मुफ्त में भी देख सकते हैं. यंहा हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिस पर आप ये सब फ्री में देख पाएंगे.
Ullu App
Ullu App यह एक बहुत ही बेहतरीन Application हैं जिस पर आप Web series कुछ समय के लिए Free में देख सकते हैं. लेकिन अगर आप फुल वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
प्ले स्टोर पर इस एप्प को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा हैं. इस पर अकाउंट बनाने के बाद इस पर आप 2 एपिसोड बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.
MX Player
Mx player का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। अक्सर हम सभी इस प्लेयर का अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं. दोस्तों आपको इसी प्लेयर में आप एक से बढ़कर एक Hindi Web Series Free Me देख सकते है. Mx player में वेब सीरीज के साथ-साथ आप Movies और TV Show भी देखने सकते है. फ्री में वेब सीरीज देखने के लिए आप MX Player की वेबसाइट को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो.
Final Word on web series
तो दोस्तों आज हमने जाना Web Series Kya Hai और Hindi Web Series Free me Kaise Dekhe। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद
Jankari
bahut achi post hai bhai mere pas bhi aisi hi post web series k upr jrur dekhna https://www.jaan-kari.com/2020/06/Web-Series-Kya-hai.html