हेलो दोस्तों DigitalYukti.Com में आपका स्वागत है आज हम जानेगे Google Kya Hai और What is Google in Hindi आप सभी जानते ही होंगे कि गूगल एक सर्च इंजन है जहाँ सभी यूजर दुनियाभर की जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल का ही इस्तेमाल करते है.
आज में आपको Google Kya Hai और कुछ अलग फैक्ट बताऊंगा जो शायद ही आपको पता होगा. हम सभी अपने दैनिक जीवन में गूगल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कैसे कुछ ही सेकंड में आपको गूगल रिजल्ट केसा देता है और कैसे काम करता है तो चलिए जानते है
Google Kya Hai Hindi
Google Kya Hai दोस्तों गूगल एक अमेरिका की मल्टिनेशल कंपनी है जो दुनिया भर से डाटा को जोड़कर अपने पास स्टोर करता है और यह इंटरनेट संबधित सुविधाए सभी को देता है. इसमें सभी इंटरनेट services जैसे ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर इत्यादि आते है.
दोस्तों अगर हम 15 साल पीछे जाये तो उस समय इंटरनेट तो था लेकिन उस समय गूगल नहीं था और उस समय लोग किताबो से ज्यादातर जानकारी लिया करते थे या फिर yahoo के द्वारा
What is Google in Hindi
Yahoo or Bing उस समय सबसे प्रचलित सर्च इंजन थे और लोग याहू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते थे जानकारी प्राप्त करने के लिए लेकिन धीरे धीरे गूगल ने याहू की जगह ले ली और दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया लेकिन आज भी याहू और बिंग सर्च इंजन का इस्तेमाल किया है लेकिन दोस्तों majority सर्च केवल गूगल सर्च इंजन के द्वारा ही किया जाता है google और भी काफी तरह की सर्विस देता जैसे
Google नाम कहाँ से आया और किसने रखा ?
दोस्तों पहले गूगल को Backrub कहा जाता था उसके बाद गूगल के फाउंडर Larry और Sergey ने इसका नाम उन्हने Google शब्द Googol से लिया जो की एक Mathematical नाम है जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 जीरो.
Google की खोज किसने की
दोस्तों गूगल की खोज Larry Page और Sergey Brin ने की है यह दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे और 1995 में दोनों की एक दूसरे से मुलाकात हुयी और फिर उन्होंने ऐसे सर्च इंजन का निर्माण किया जो लोगो को दुनिया भर की सभी जानकारी ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड वेब में दे सकते थे
Google कैसे काम करता है
दोस्तों गूगल दुनिया की सभी जानकारी यानि इनफार्मेशन को स्टोर करता है और वह जानकारी यानि इनफार्मेशन वह हम जैसे ब्लॉगर के द्वारा ही प्राप्त करता है यानि जो भी आप गूगल में जानकारी के लिए कोई keyword डालते है तो उसपर काफी सरे ब्लॉगर जो उस टॉपिक पर अच्छी जानकारी रखते है उन्ही की इनफार्मेशन गूगल अपने सर्च इंजन के द्वारा दिखता है.
यह पढ़ें:Web Series Kya hai? Hindi Web Series Free Kaise Dekhe 2024
दोस्तों क्या आप जानते है वर्ल्ड वाइड वेब में कितनी billions वेबसाइट है जो अलग अलग टॉपिक पर जानकारी देती है इन्ही सभी वेबसाइट से गूगल जानकारी को अपने डाटा सेंटर में स्टोर करता है और जब भी कोई यूजर उस से रिलेटेड कुछ सर्च करता है तो गूगल उन्ही वेबसाइट को दिखाता है
और क्या आप जानते गूगल में रोज एक दिन में कितने करोडो में सभी ब्लॉगर अलग अलग टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश करते है उन्ही सभी जानकारी को गूगल स्टोर करके अपने यूजर तक लाता है और गूगल अपनी 200 से भी ज्यादा algorithm और अलग लग टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence की मदद से सटीक और सिर्फ क्वालिटी इनफार्मेशन ही अपने यूजर को दिखाता है जो गूगल का मकसद है की वह अपने यूजर को अच्छा से अच्छा और सर्च रिजल्ट अपने यूजर तक लाये
History of Google in Hindi
दोस्तों चलिए अब हम गूगल की हिस्ट्री के बारे में जान लेते है जो आप सभी को जानना बहुत जरुरी है चलिए जानते है History of Google in Hindi
1996: में larry page और Sergey Barin दोनों की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया में मुलकात हुयी और उन्होंने मिलकर अपना एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और उस प्रोजेक्ट के दौरान उन्होंने यह सोचा की वह किसी वेबसाइट को रैंक कैसे कराये दूसरी वेबसाइट की तुलना में और उस समय उनका रैंक करने का तरीका यह था की जितनी बार एक कीवर्ड किसी पेज में ज्यादा बार होगा वह रैंक करेंगे और वही कल्पना या प्रोजेक्ट धीरे धीरे गूगल में प्रवर्तित हो गया.
यह पढ़ें : [ Best Tips 2024 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
और क्या आप जानते है शुरुवात में गूगल को किसी बड़ी कंपनी ने काफी बड़ी कीमत पर खरीदना चाह था लेकिन गूगल के फाउंडर larry और sergey ने इसे नहीं बेचा और आज गूगल आपके सामने ही है वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है आशा करता हु आप मेरे कहने का मतलब समझ गए होंगे
1997: और फिर बाद में दोनों ने इस सर्च इंजन का नाम गूगल दिया था जो की हकीकत में googol से लिया गया था
1998: और फिर गूगल ने अपना पहला होमपेज बनाया था डूडल लेकिन अब गूगल 2000 से भी ज्यादा अपने होमपेज डूडल को बदलता रहता है और अलग अलग त्यौहार या किसी अवसर के हिसाब से अलग लग डूडल बदलता रहता है
2000: और फिर आया गूगल एडवर्ड जिसके मदद से सभी अपनी कंपनी या आर्गेनाइजेशन अपने Ad गूगल से द्वारा पूरी वर्ल्ड वाइड वेब में दिखा सकते थे और धीरे धीरे यह भी दुनिया की सबसे बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी बन गयी जिसकी मदद से कंपनी बहुत जल्दी अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाती थी और इस प्लेटफार्म से काफी कंपनी को बहुत जल्दी सक्सेस भी mila
2004: फिर गूगल ने इस समय ईमेल प्लेटफार्म के लिए Gmail जैसी बढ़िया सर्विस दी जो आज सभी इस्तेमाल करते है और डाटा ट्रांसफर करने के लिए अच्छा खासे स्पेस भी दिया जिसे आज दुनिया भर में सबसे ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है
2006: और इस समय वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा था और फिर गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया जो की आज सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन गया hai
2007: इसी बिच गूगल ने एंड्राइड को भी ख़रीदा जो की आजके समय में मोबाइल डिवाइस ka काफी बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है
2008: और इस समय गूगल ने अपने सर्च इंजन के लिए खुद का एक ब्राउज़र मार्किट में लांच किया जिसे आज आप गूगल क्रोम के नाम से जानते है और आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ब्राउज़र है
ऐसे ही धीरे धीरे गूगल ने अपने सभी अलग लग प्लेटफार्म के लिए अलग अलग प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दिया जिसके आज हम सभी आदि बन चुके hai
2012: उसके बाद और प्रोडक्ट लांच होते गए और फिर Google Now यानि Google Voice Search जैसा कमाल का फीचर गूगल से लांच किया जिससे कोई भी यूजर voice यानि बोलकर गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकता था और आज हर कोई इसका बखूबी से इस्तेमाल कर रहा hai
2017: अब इस साल के अंतर्गत गूगल ने ai.google को लांच किया और अपनी इन सभी नई टेक्नोलॉजी से अपनी सर्विस में और अधिक सुधार किया और लोगो को और अच्छा क्वालिटी रिजल्ट देता गया जो की AI की टेक्नीक से और सही हो पाया
ऐसे ही गूगल धीरे धीरे अपनी सर्विस को और अच्छा करता गया और ऑनलाइन जगत में अपनी सबसे बड़ी जगह बना ली है और आज हम छोटी से छोटी चीज़ के बारे में जानकारी लेना हो तो गूगल का ही इस्तेमाल करते है क्यूंकि अब हमको गूगल पर विश्वास बन गया है की यहाँ से हमें सटीक और बिलकुल सही जानकारी मिल सकती है तो दोस्तों यही था गूगल का इतिहास
Google Update कौन कौन से है
दोस्तों गूगल आये दिन अपने algorithm में उपडता लता रहता है लेकिन जब भी कोई गूगल में Major Update आता है तो वह बता देता है क्या आप जानते है जब से गूगल बना है तब से लेकर अबतक गूगल के कौन कौन से major अपडेट आये है चलिए में आपको बताता हु
Florida Update
दोस्तों यह अपडेट 2003 के अंतर्गत आया था जिसने SEO के एक नए युग का आरम्भ हुवा था इसमें वह वेबसाइट जो ट्रैफिक आने के लिए Spam Tactics यानि रणनीति का प्रयोग करती थी गूगल के इस अपडेट के बाद उन वेबसाइट पर रोक लगायी थी तो यह गूगल का सबसे पहला मेजर अपडेट आया था
Jagger Update
दोस्तों यह अपडेट Sep 2005 के अंतर्गत आया था जो बैकलिंक के तोर पर आया था और इस अपडेट में गूगल ने कुछ चीज़ो पर रोक लगायी जैसे (Un-Natural Link Building Paid Link etc) जो ऐसे टैक्टिस को अपना के गूगल पर रैंक करते थे
Big Daddy Update
दोस्तों गूगल का यह अपडेट 2005 के अंतर्गत आया था और यह गूगल इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे बड़ा अपडेट माना जाता है इसमें गूगल ने अपने टेक्निकल issue को पहचाना और उसे इस अपडेट से सही किया जैसे (URL Canonicalization और Redirects)
Google Caffeine Update
दोस्तों यह अपडेट 2009 के अंतर्गत आया था जिसमे गूगल ने अपने indexing सिस्टम और अधिक फ़ास्ट किया था जिसमे वह efficiently डाटा को स्टोर और क्रॉल कर सकता था
Panda Update
दोस्तों यह अपडेट 2011 में आया था जो की गूगल का काफी बड़ा अपडेट माना जाता है और इस अपडेट ने SEO industry को हिला के रख दिया था और सभी बड़े बड़े seo expert के लिए यह हैरान कर देने वाला अपडेट था इसे गूगल ने लांच के तुरंत के बाद इसका खुलासा किया था और यह भी सबसे बड़ा अपडेट मान जाता है इसके बाद इसका दूसरा पांडा 2.0 वर्शन अपडेट भी निकाला गया
Penguin Update
दोस्तों गूगल का यह अपडेट 2012 में आया था जिसने उन वेबसाइट पर रोक लगाना शुरू किया जो की वेबसाइट को over-optimize करते थे या unnatural लिंक बिल्डिंग करते थे और भी काफी सारी स्पैम चीज़ो पर गूगल ने इस अपडेट से उन सभी पर रोक लगायी और कुछ ही दिन में गूगल ने इसका नाम Penguin rakha
Hummingbird Update
दोस्तों गूगल का यह अपडेट 2013 में आया था जिसने यूजर की query को और सही से जाना और complex-query का अच्छे से क्वालिटी रिजल्ट दिया (Voice Search) जिस से यूजर और सही से और अच्छा रिजल्ट मिला और गूगल ने इसका नाम हुंमिंगबर्ड दिया ऐसे ही गूगल के और काफी अपडेट आये है जो इस प्रकार है
- Page Layout Refresh 2014
- PayDay Loan Update 2014
- Pigeon Update 2014
- Mobile Friendly Update 2015
- RankBrain – 2015
- Quality Update 2016
- Fred Update 2017
- Broad Core Algorithm Update 2019
- BERT Update 2019
Google Full Form in Hindi
दोस्तों गूगल की फुल फॉर्म है
- G = Global
- O = Organisation
- O = Oriented of
- G = Group
- L = Language of
- E = Earth
Google Mission क्या है
दोस्तों गूगल का सबसे main मिशन यानि मकसद है दुनिया के अंदर हरएक जानकारी को एकत्रित करके एक माध्यम के द्वारा सभी को globally useful जानकारी दी जाये लेकिन क्या आप जानते गूगल के पास दुनिया की केवल कुछ प्रतिशत की जानकारी है इसका मतलब अभी भी काफी ऐसे जानकारियां है जो गूगल पर उपलब्ध नहीं है
How Google Earn Money in Hindi
दोस्तों यह सवाल आपके मन में भी होगा की आखिर How Google Earn Money in Hindi यानि गूगल किस किस तरह से पैसा कमाता है गूगल में काफी सरे ऐसे फ्री प्लेटफार्म है जैसे Blogger, Gmail, Google Drive इत्यादि सभी को इस्तेमाल करने के लिए गूगल आपसे पैसा नहीं लेता हैं.
दोस्तों गूगल अपनी सबसे ज्यादा कमाई इन्ही Advertisement के द्वारा करता है जो कंपनी गूगल को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ads में पैसा लगाती है गूगल की अधिकतर कमाई इन्ही कम्पनीज के advertisement द्वारा होती है.
जो आजकल आप यदि कोई चीज़ सर्च करते है तो गूगल में पहले कुछ रिजल्ट Ads के होते है और ऐसे गूगल उन सभी एडवरटाइजर जो अपनी कंपनी के ads में पैसा लगते है. गूगल उन्हें हमारे जैसे वेबसाइट के लगता है और यही से सबसे ज्यादा पैसा कमाता है और कुछ प्रतिशत हम जैसे ब्लॉगर को देता जो वेबसाइट मालिक होते है.
आपको ये भी जरुर पढने चाहिए
- ब्लॉग बनाकर पैसा कैसे कमाए
- SEO क्या हैं और कैसे करें 2024
- {New Trick}Tiktok Video कैसे Download करें {2024}
Final Words on Google Kya Hai Hindi
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल Google Kya Hai और What is Google in Hindi पसंद आया होगा और आपको इससे गूगल के बारे थोडा और अधिक जानने को मिला होगा. आगे आने वाले समय के गूगल ऐसे ही अपनी क्वालिटी सर्विस में और सुधर लाएगा जैसे की अभी AI Machine Learning इत्यादि टेक्नोलॉजी को और अधिक इस्तेमाल और सुधर किया जा रहा है ताकि गूगल अपने सभी इंटरनेट यूजर को और अच्छा क्वालिटी सर्च रिजल्ट दे सके. इसलिए गूगल अपनी quality-services के लिए ही जाना जाता है
तो बस आज के इस आर्टिकल में इतना ही मिलते हैं आपसे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक आप DigitalYukti.Com को स्क्रॉल करते रहे और अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आये तो उन्हें सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ जरुर शेयर करें.
टिप्पणियाँ(0)