What is Off-Page SEO in Hindi : हेल्लो दोस्तों! Digital Yukti के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपने Off Page Seo के बारे में जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं Off Page Seo Kya Hai और कैसे करें?
अगर आप गूगल के टॉप पर रैंक करना चाहते हैं तो आपको Seo की जानकारी जरुर होनी चाहिए। Google में टॉप पर रैंक करने के लिए मुख्यतः दो SEO Techniques का इस्तेमाल होता हैं पहली On Page SEO और दूसरी Off Page SEO.
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Off Page SEO Techniques यानि off-page optimization के बारे में जानकारी हासिल करेंगे कि आखिर off page seo kya hai और हम किन किन तरीको से ऑफ पेज एसइओ कर सकते है। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये शुरू करते हैं।
Off Page Seo क्या हैं? (What is Off Page SEO in Hindi)
अगर आसान भाषा में कहूँ तो Off-Page SEO वो techniques जो हम अपनी वेबसाइट की Reputation बनाने के लिए उसके बहार काम करते हैं वो off-page seo कहलाता हैं। इसमें हमे अपने ब्लॉग या वेबसाइट की साख या फिर अथॉरिटी बनानी होती है जिससे की गूगल हमारी वेबसाइट को रैंक कर सके।
जब कोई भी नई वेबसाइट बनती है तो शुरु में गूगल उस पर विश्वास नहीं करता और उस वेबसाइट रैंक नहीं करवाता हैं क्यूंकि अभी उस पर एक trust यानि विश्वास नहीं है कि उस ब्लॉग पर कंटेंट कैसा होगा। इसलिए ऑफ पेज seo के द्वारा हमे अपने वेबसाइट की एक पहचान Authority बनानी होती है जिससे Google हमारी वेबसाइट पर विश्वास कर सके।
यह पढ़ें : Whatsapp वेब क्या हैं कैसे इस्तेमाल करें
अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ने के लिए हमें कुछ techniques का इस्तेमाल करना होता है जैसे बैकलिंक्स बनाना, सोशल मीडिया शेयरिंग, सोशल बुकमार्किंग, गेस्ट पोस्ट, फॉर्म सबमिशन ये सभी Off-page SEO techniques है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट की इंटरनेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाते है इसी चीज़ को Off-page Optimization कहा जाता है।
Off Page Seo Techniques Hindi
ऊपर हमने सीखा कि ऑफ पेज एसीओ क्या है? अब हम जानेगे Off-page SEO techniques कौन-कौनसी है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट की Reputation बढ़ा सके।
इसमें हम अपनी वेबसाइट का promotion करते है चाहे वो link-building करना हो, सोशल मीडिया अकाउंट बनाना हो, अपनी वेबसाइट को वेब डायरेक्ट्रीज में सबमिट करना हो।
यह पढ़ें : On Page SEO क्या हैं और कैसे करें
सिर्फ एक लम्बा चौड़ा आर्टिकल लिखने से ही हमारा काम खत्म नहीं हो जाता हैं । हमारी वेबसाइट एक बिज़नेस की तरह है जिसे हमे चारो तरफ फैलाना हैं तभी हमारे ब्लॉग की एक पहचान बन पाएगी और गूगल भी इस पर भरोसा करेगा।
Off-Page SEO कैसे करे ?
चलिए अब हम जानते है कि वो कौनसी Off-page SEO techniques in hindi हैं जिनसे हमारी वेबसाइट जल्दी से गूगल में रैंक हो और उसकी अथॉरिटी भी बढ़ें।
Backlinks बनाए
बैकलिंक्स Off-page SEO की सबसे पहली और महत्वपूर्ण technique है। इसलिए आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग के niche से मिलती जुलती वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाने चाहिए। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट कम समय में गूगल में रैंक हो पायेगी और ध्यान रखे आपको हमेशा high-quality बैकलिंक्स ही बनाये चाहिए। किसी भी वेबसाइट के साथ backlink बनाने से पूर्व उसकी Domain Authority और स्पैम स्कोर जरुर चेक कर लें।
Note : अधिक स्पैम स्कोर वाली वेबसाइट के साथ कभी भी backlink न बनाये इससे आपकी अथॉरिटी भी डाउन हो सकती हैं।
Social Media Networking
आज के समय में सोशल मीडिया एक बहुत ही powerfull और महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जिससे आप अपनी वेबसाइट की Reputation बढ़ाने की शुरुआत कर सकते हैं। आपको अपनी वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डालना है ताकि आपकी वेबसाइट की पहुँच यानि Online Reach बढ़ सके।
यह पढ़ें : SEO क्या हैं और कैसे करें
इसके लिए आपको जितनी भी Social Media Sites जैसे Facebook,Twitter, Linkedin,Instagram आदि पर अपने अकाउंट बनाकर प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का लिंक देना हैं। इससे गूगल को आपकी साईट पर trust होने लगता है और आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक होने लग जाती है।
Forum Submission
Forum Submission वेबसाइट प्रमोट करने एक बहुत कारगर तरीका हैं। अगर आपको अपनी वेबसाइट पहुंच बढ़ानी है तो आपको अपनी niche से जुड़े फॉर्म की तलाश करके उनके साथ जुड़ सकते है। एक्टिव रहकर लोगो के सवालो का जवाब दे और हो सके तो उन्हें सुझाव भी दें। जितना हो सके Do-Follow Backlink वाले Forum से जुड़ने की कोशिश करें।
Social Bookmarking Sites
सोशल बुकमार्किंग साइट किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट को प्रमोट करने का एक बेहतरीन तरीका है। अपनी वेबसाइट को सभी सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट में सबमिट करे और अपने ब्लॉग पोस्ट को इन सभी बुकमार्किंग साइट में सबमिट करे। इससे आपको इन हाई अथॉरिटी वेबसाइट से high-quality और do follow बैकलिंक मिलेगा और आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ेगी।
Web Directory Submission
Quality-backlink बनाने के लिए Web Directory Submission एक बहुत ही अच्छा और genuine तरीका है। इसके लिए आप कुछ अच्छी वेब डायरेक्टरी वेबसाइट में अपनी वेबसाइट की केटेगरी को सेलेक्ट करके अपनी वेबसाइट को वहां पर सबमिट कर दीजिये जिससे आपकी वेबसाइट में धीरे धीरे ट्रैफिक आने लगेगा और आपकी ब्लॉग की पहुंच बढ़ेगी।
Search Engine Submission
वेबसाइट पर जल्दी ट्रैफिक पाने के लिए गूगल, बिंग सर्च इंजन के आलवा दुसरे सर्च इंजन में भी अपनी वेबसाइट को सबमिट करना चाहिए। ऐसा करने गूगल का भी आपकी वेबसाइट पर trust बढ़ता जायेगा और आपके ट्रैफिक में भी बढ़ोतरी होगी। गूगल के अलावा कुछ सर्च इंजन इस पारकर हैं-
- Yandex
- Yahoo
- DuckDuckGo
- Ask.com
- AOL.com
- Baidu
Question and Answer Websites
ऑनलाइन पर बहुत सी question & answer वेबसाइट है जहाँ पर लोग अपने सवालों के जवाब जानना चाहते है तो आपको भी ऐसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर अपने ब्लॉग से जुड़े सवालों का genuine तरीके से जवाब दे और लास्ट में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है। अगर कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करेगा तो सीधा आपकी वेबसाइट में redirect हो जायेगा और आपको ट्रैफिक के साथ अथॉरिटी भी मिलेगी।
- Answer Yahoo
- Askvilleamazon
- Quora
- Blurtit
- Ehow
Final Words On Off-Page SEO
दोस्तों उम्मीद हैं मैंने जो आपको Off Page SEO Kya hai? ( What is Off-page SEO in Hindi) के बारे में जानकारी दी उसे आप समझ गये होंगे। आशा हैं कि आप Off-page SEO techniques in hindi कैसे यूज़ करते हैं के बारे में भी समझ गए होंगे। अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार के सवाल हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये।
यह भी पढ़ें
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook, Whatsapp या Twitter जैसे Social Media पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें।
तो बस आज के लिए सिर्फ इतना ही मिलते हैं एक और नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। अगर आपको हमसे कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए।
Zachary Heirendt
What an interesting phrase