ऐसे बहुत से लोग हैं जो Quora से हर महीने हजारों रुपये कमा रहे हैं। आपने भी कभी न कभी तो Google पर Quora के answer जरुर पढ़े होंगे या फिर किसी से इसके बारे में सुना ही होगा। यह भारत में काफी फेमस हो रहा है। आप भी Quora Partner Program के सदस्य बनकर पैसे कमा सकते हैं। Quora पर आप सिर्फ प्रश्न पूछकर पैसे कमा सकते है।
अगर आप भी Quora kya hai, Quora Partner Program क्या हैं और Quora se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं-
Quora Kya Hai? What is Quora in Hindi?
What is Quora in Hindi : Quora एक सवाल-जबाब की वेबसाइट है, जहाँ पर कोई भी अपने प्रश्न पूछ सकता है और जवाब दे सकता है। यह एक पब्लिक मंच है जहाँ पर दुनियाभर के लोग सवालो और मुद्दों पर खुली चर्चा करते है।
Quora पर जब कोई किसी सवाल का जवाब देता है तो लोग उस पर Upvote, Downvote और comment करते है या जवाब को शेयर करते है।
यह पढ़ें: Email id बनाना सीखे 2024
Quora को 2009 में दो अमेरिकन व्यक्ति Adam D’Angelo, Charlie Cheever ने शुरू किया था। ये दोनों पहले फेसबुक में काम करते थे। 2010 में यह काफी फेमस होना शुरू हुई और आज तो worldwide एक ब्रांड बन गयी है। शुरू में यह केवल English भाषा में उपलब्ध था और भारत में इसका हिंदी वर्जन 2018 में शुरू हुआ है। Quora की ग्लोबल अलेक्सा रैंक 84 है और लगभग 500 मिलियन से अधिक इसका monthly traffic है।
Quora का शाब्दिक अर्थ – कोरा शब्द में Qu का अर्थ है Question और A का अर्थ Answer से हैं, तथा or शब्द दोनों को जोडता है। इस तरह से Quora का पूरा नाम Questions or Answers यानि सवाल और जवाब हैं।
Quora Partner Program (QPP) क्या है
QPP : यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप एक्स्ट्रा ऑनलाइन earning कर सकते है। आइये इसके बारे में अच्छे से जानते है। जिस तरह से यूट्यूब, blogging, फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद और कुछ शर्तोको पूरी करने के बाद उन्हें Monetize करके पैसे कमा सकते है। वैसे ही quora ने भी एक Quora Partner Program (QPP) की शुरुआत की है।
यह पढ़ें : On Page SEO क्या हैं और कैसे करें
Quora पर अकाउंट बनाने के बाद कुछ कंडीशंस पूरी करने के बाद खुद क्वोरा हमें अपने पार्टनर प्रोग्राम में invite करता है। हालाँकि लोगो को अपने पार्टनर प्रोग्राम में किस आधार पर invite किया जाता है इसके बारे में कोरा ने को गाइडलाइन जारी नही की हैं। अभी यह monetization सभी कोरा मेंबर्स के लिए लागु नहीं हुआ है, बस उन्ही के लिए जिन्हे quora खुद invite करता है।
Quora आपको सिर्फ सवाल करने के लिए ही पैसे देता है, जबाब देने के नहीं। वो भी काफी अच्छे प्रश्न होने चाहिए की users उनका जबाब देने और जबाब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित हो।
Quora पार्टनर प्रोग्राम (QPP) कैसे Join करें
वैसे तो कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से QPP ज्वाइन नही कर सकता हैं क्योंकि इसके लिए कोरा खुद ही अपनी तरफ से चुने हुए लोगो को ही invite करता हैं। इससे पहले कि आपको कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने की ट्रिक बताऊ मैं आपके साथ मेरा कोरा इनविटेशन का स्क्रीन शॉट शेयर कर देता हूँ जो कि मुझे कोरा से प्राप्त हुआ।
अगर आप कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट को बेहतर बनाना होगा जिसके लिए निचे कुछ टिप्स दिए है :
- सबसे पहले आपको कोरा पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के बाद अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करे।
- प्रोफाइल में अपना खुद का फोटो जरुर लगाये।
- अपने रियल नाम का इस्तेमाल करें।
- Bio में knowledge और एक्सपीरियंस तथा सभी जबाबो को सही से भरे।
- कोरा पर उन सवालो के बारे में जिनकी आपको अच्छी जानकारी हो का जवाब दें।
- ऐसे Question पूछे जो लोगो को जबाब देने और पढ़ने के लिए प्रेरित करे।
- ऐसी कोई लिंक ना लगाए जिसकी जरुरत न हो।
- नियमित रूप से एक्टिव रहें।
यह पढ़ें: Meesho App से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप कोरा पर नियमित रूप से एक्टिव हैं और आपको Quora से QPP के लिए निमंत्रण नही आया हैं तो आप Quora-help फॉर्म में उन्हें बताए की आप QPP ज्वाइन करना चाहते हैं मैंने भी इसी तरह से कोरा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन किया हैं।
Quora से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों कोरा से पैसे कैसे कमाए यह सवाल हर एक कोरा यूजर जानना चाहता हैं । अगर आप भी कोरा से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको QPP जो की कोरा का प्रोग्राम हैं उसे ज्वाइन करना पड़ेगा और उसमे ज्वाइन होने का तरीका मैंने ऊपर बता दिया हैं।
अगर आप पहले से Quora Partner Program शामिल हो चुके हैं तो अब आपको सिर्फ सवाल पूछने हैं। आप जितने अधिक सवाल पूछेंगे उतने ही आपके अधिक व्यूज आयेंग उतना ही अधिक आप earn कर पाएंगे। हालाँकि आपकी कमाई कई चीजो पर निर्भर करती हैं जैसे आपका सवाल किस टॉपिक पर हैं, Ads की CPC कितनी हैं, आपके सवाल को कौनसे देश में ज्यादा देखा जा रहा है आदि।
यह पढ़ें : Whatsapp web क्या हैं? और कैसे इस्तेमाल करें 2022
अगर आप ज्यादा अर्निंग करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को जरुर ध्यान में रखे-
- रोजाना के कम से कम 10 सवाल जरुर पूछे।
- कोरा द्वारा सुझाए गए विषय पर सवाल पूछे।
- सवाल को देखे जाने की संख्या आंतरिक के बजाय बाहरी ज्यादा हो।
- जवाब के लिए ऐसे व्यक्ति से अनुरोध करें जिसके अधिक फोल्लोवर हो।
Quora के क्या फायदे है?
कोरा एक बहुत ही बड़ी सवाल जवाब की वेबसाइट हैं जन्हा पर अधिकतर लोग अपने सवालो के जवाब जानने के लिए आते हैं। अगर आप कोरा पर लोगो के सवालो के जवाब देते है तो आप उनसे पैसे कमा सकते हैं
- Quora पर भारी मात्रा में ट्रैफिक आता है यंहा से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।
- अगर आपकी कोई वेबसाइट हैं तो उसके लिए आप बेकलिंक बना सकते हैं।
- अगर आप एक बिज़नस मेन है तो अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
- आप लोगो को प्रोडक्ट suggest करके पैसे कमा सकते है।
- यंहा पर आपको बहुत ही ज्ञानी व्यक्ति मिलेंगे जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।
- कोरा पर आप अपना खुद का मंच बना कर पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में Quora ज्ञान का खजाना हैं और अगर आप भी किसी विषय पर अच्छा ज्ञान रखते है या कुछ जानना चाहते है तो जरुर इसे ज्वाइन करना चाहिए। आज कोरा भारत के साथ - साथ दुनिया भर में प्रसिद्धी पा रहा हैं। अगर आप भी अपना नाम कमाना चाहते हैं तो कोरा को एक बार जरुर इस्तेमाल करें।
आखिर में
दोस्तों उम्मीद है आपको What is Quora Kya Hai, Quora Partner Program क्या है या फिर Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक पहुँचाने में मदद करें ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए।
यह भी पढ़ें
- डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं और कैसे करें?
- instagram पर followers कैसे बढ़ाएं?
- Online Marketing क्या हैं?
तो बस आज के लिए सिर्फ इतना मिलते हैं DigitalYukti के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। अगर आप हमसे कुछ भी पूछना या बताना चाहते हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए।
Jatin
Sir you have written a nice article on how to earn money through quora in 2021, I have checked 20 websites but I haven't get any good content, but your article has very good content which helped me a lot.
Chotu Singh Thakur
Mera ek mobile online order Kiya gaya tha ho abhi delivery nhi hua h
Sumer Patel
Aapne Janha se Buy kiya us company se baat karo