Sandes App Kya Hai : जब से whatsapp ने अपनी privacy policy में बदलाव किया है लोग whatsapp के alternative apps को ढूंढने लगें हैं। इसी समय पर whatsapp को टक्कर देने के लिए एक स्वदेसी App Sandes सामने आया हैं। अगर आप भी Sandes App Kya हैं, Sandes App Download कैसे करें या फिर Sandesh App पर Account कैसे बनाते हैं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sandesh App के बारे में विस्तार से बताएंगे जैसे Sansesh App क्या हैं? इसे किसने बनाया हैं, Sandesh App कितनी सिक्योर है और आप Sandesh App Download कैसे कर सकते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं।
Sandes App क्या हैं? : (what is Sandes App)
Sandes App एक messaging app है जिसे भारत सरकार द्वारा बनाया गया हैं। इस ऐप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि ये App पूर्णत भारतीय हैं तथा आपकी privacy और data leak नहीं करेगी। इस ऐप को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के द्वारा बनाया गया है, जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का एक अंग है।
Sandes APK Download link
Sandesh App को अभी सिर्फ इसके ऑफिसियल वेबसाइट के link से Download किया जा सकता है। फिलहाल ये app प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। परन्तु इस ऐप के लांच से पहले ही इसके फर्जी एप्प प्लेस्टोर पर आ गए है। Sandesh App को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च करने के बाद, इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों से आसानी से Download किया जा सकता है।
How to Download Sandesh App
फिलहाल Sandesh App को ऑफिसियल लॉन्च नहीं किया गया है। यही कारण है कि आप इसे प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप की Apk file को आप ऑफिसियल वेबसाइट से Download कर सकते है। आप सीधे इस फ़ाइल को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
How to Setup Account on Sandes App
अगर आप भी Sandesh App ऐप में अपना Account Setup करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें है।
- सबसे पहले ऊपर दिए लिंक से Sandes Apk फाइल को डाउनलोड करें और अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लें।
- अब इस ऐप को ओपन करने पर आपको अपना Mobile Number और Email Id डालें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपने जो Mobile Number डाला है, उस पर आपको Verification के लिए OTP मिलेगा।
- अब OTP को Verifiy करें। इसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और देनी होगी।
- ऐप शुरू होने से पहले आपको कुछ Permissions को Allow करना होगा।
- अब आपका sandes account setup हो चुका हैं।
Features of Sandes App
इस App को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वदेशी होने के कारण, आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित होगा तथा लीक नही होगा। यह ऐप नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के साााथथ काम करेगा।
यह पढ़ें: Signal App क्या हैं कैसे इस्तेमाल करें
इस ऐप को मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉग इन किया जाता हैं तो इसे कोई और बिना otp के use नही कर सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे
FAQ About Sandes App
Q.1 क्या सन्देश ऐप एक भारतीय (स्वदेशी) ऐप है?
जवाब- जी हाँ, सन्देश ऐप पुरी तरह से एक भारतीय ऐप है।
Q.2 हमें सन्देश ऐप क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?
जवाब- सन्देश ऐप का मुख्य उद्देश्य आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध करना है जहां पर आप सेक्युरिटी के साथ चैट कर सकते हैं। अगर Sandesh App में किसी तरह की प्रॉब्लम आती तो Signal App आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Q.3 Sandes App के Best Alternative कौन से है?
जवाब- अगर आप सन्देश ऐप के alernative app को ढूंढ़ रहें हैं, तो आप इसकी जगह पर Whatsapp , Signal App या Telegram का use कर सकतें हैं।
इनके बारे में भी जाने
Conclusion
दोस्तों उम्मीद हैं कि अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि Sandes App क्या है? Sandes App Download और Use कैसे करें। यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter आदि पर जरूर share करें। तो बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले किसी नये टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप Digital Yukti को स्क्रॉल करते रहिए और अपने सवाल कमेंट करते रहिए।
ajay
हेलो दोस्तों आपके लिए आ चुकी है एक और नई एप्लीकेशन जिसका नाम है| Sandes App जैसा की आप सभी को पता होगा कि अभी कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है|
जिसके बाद एक नई एप्लीकेशन लांच हुई थी जिसका नाम था Signal Private Messenger App जो कि व्हाट्सएप से कहीं ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस वाली एप्लीकेशन साबित हुई है|
ajay
आपने काफी अच्छी तरीके से समझाया है बहुत-बहुत धन्यवाद