अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं तो आपने SEO का नाम जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं- What is SEO – SEO Kya Hai or Kaise Kare ! अगर आप एसईओ के बारे में जानना और सीखना चाहते है तो आपको इस ब्लॉग को पूरा पढना पड़ेगा।
आज में आपको इस ब्लॉग पोस्ट में SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ । अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो मुझे यकीन हैं एसईओ से जुड़े आपके सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे तो चलिए शुरू करते है-
SEO क्या है – What is SEO in Hindi 2024
What is Seoin Hindi : एसईओ एक ऐसी टर्म हैं, जो ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करवाने का काम करती हैं। Google सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन हैं। इसके अलावा याहू, बिंग, येनडेक्स भी कुछ पॉपुलर सर्च इंजन है।
Seo की परिभाषा : आप और हम जैसे ब्लॉगर अपने कंटेंट को रैंक करवाने के लिए उसे सर्च इंजन के अनुसार बनाते है, ताकि सभी सर्च इंजन को हमारा बनाया हुआ कंटेंट आसानी से समझ आ सके और कंटेंट को पढने में यूजर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये तो इन सभी चीज़ो को ध्यान में रखकर जो कंटेंट यानि आर्टिकल लिखने या ऑप्टिमाइज़ करने की प्रक्रिया (Process) को ही search engine optimization कहते है।
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर organic ट्रैफिक लाना चाहते है या अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में लाना चाहते है तो Seo की मदद से आप अपने Blog को किसी भी सर्च इंजन में #1 पर रैंक करवा सकते हैं।
अगर आपको अपनी साईट पर Orgenic ट्रैफिक बढ़ाना हैं तो आपका ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट अच्छे से Optimize होने चाहिए और गूगल के पहले पेज पर आने के लिए blog optimization के साथ साथ आपका कंटेंट भी काफी हाई क्वालिटी का होना चाहिए।
Seo Full Form क्या हैं?
Seo की फुल फॉर्म - Search Engine Optimization है, सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन इसका हिंदी रूपांतरण हैं।
Types of SEO - एसईओ के प्रकार
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का एसईओ हम तीन तरीको से कर सकते है-
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Local SEO
लेकिन इसमें से दो तरीके काफी ज्यादा इफेक्टिव हैं जिसमे पहला On Page SEO और दूसरा Off Page Seo तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-
On Page SEO in Hindi
जो काम हम अपनी Website के अंदर करते हैं जैसे ब्लॉग पोस्ट या ब्लॉग के डिज़ाइन को Optimimize करना उसे एसईओ फ्रेंडली बनाना On-Page Seo कहलाता हैं.
इसके अन्दर हम अपनी वेबसाइट के सभी pages, post को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है, ब्लॉग पोस्ट में keywords का सही तरीके के इस्तेमाल करते हैं ताकि जब भी कोई उस Keyword को सर्च करे तो हमारा ब्लॉग पहले नंबर पर आये और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।
यह पढ़ें: Social Media Marketing क्या हैं और कैसे करें
ऐसा करने से ब्लॉग पर Orgenic ट्रैफिक बढ़ता हैं यानि कि जो लोग किसी पर्टिकुलर कीवर्ड को सर्च करके आपके ब्लॉग पर पहुँचते हैं उसे Orgenic ट्रैफिक कहता हैं।
On Page SEO कैसे करें
वैसे तो On Page Seo के कई सारे फैक्ट हैं और उनमे से जो common fact हैं वो मैं आपको बताऊंगा जिसको ध्यान में रखते हुए आपको अपने ब्लॉग और ब्लॉगपोस्ट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करना हैं।
Keyword रिसर्च
ऑन पेज एसईओ में सबसे पहला और महत्वपूर्ण काम कीवर्ड रिसर्च का होता है। अगर आप बिना किसी कीवर्ड रिसर्च के आर्टिकल को लिख रहे है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है क्योकि बिना कीवर्ड रिसर्च के लिखने का कोई फायदा नही हैं।
शुरु में आपको कुछ ऐसे कीवर्ड ढूंढ़ने है जिन पर ज्यादा लोगो ने पोस्ट नहीं लिखा हो और कम से कम उस कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम 1K-10K तक हो या उस से ज्यादा लेकिन उस कीवर्ड की एसइओ डिफीकल्टी बहुत कम हो तो उस पोस्ट के रैंक होने की सम्भावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
Blog Design
किसी भी ब्लॉग का डिज़ाइन Seo के लिहाज से काफी मायने रखता है क्यूंकि जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग में आएगा तो उसका पहला impression आपके ब्लॉग डिज़ाइन पर ही जायेगा। कहते हैं न "First impression is last impression" और अगर आपका ब्लॉग सुन्दर यानि well-design होगा तो यूजर आपके ब्लॉग की तरफ ज्यादा interact होते है।
क्वालिटी कंटेंट के साथ आपका ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा होने पर यूजर आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा देर तक रुकेंगे और इस से आपके रैंकिंग में भी कुछ हद तक जरूर फर्क पड़ेगा। इसलिए अपने ब्लॉग को proper design जरूर करें।
Title and Heading Tags
अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को attractive बनाना चाहिए। टाइटल को ऐसा बनाओ कि उसके अंदर कीवर्ड भी आ जाये और टाइटल भी attractive हो जिससे यूजर टाइटल को देख के आपके पोस्ट पर क्लिक जरूर करे। ऐसा करने से आपका CTR बढ़ेगा और इसके बढ़ने से आपकी रैंकिंग भी बढ़ेगी।
यह पढ़ें: Instagram पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाएं
अपने आर्टिकल में Heading Tags का सही से इस्तेमाल करना चाहिए यानि की जो आपके टाइटल का हैडिंग H1 रहता हैं उसके बाद आप क्रमश H2,H3 और H4 के हिसाब से करे । H1 और H2 हैडिंग में अपने focus keyword का इस्तेमाल जरूर करे।
Meta Description
मेटा डिस्क्रिप्शन seo के अंदर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपको meta-description में आर्टिकल के बारे में एक short-description लिखना है और उसके अंदर अपने main-keyword का इस्तेमाल करना है इससे आपके आर्टिकल गूगल पर जल्दी रैंक हो जाता है।
Internal and Outbound Link
ऑन पेज seo के अंदर internal और outbound लिंक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। ये लिंक विजिटर को वेबसाइट पर उपलब्ध एक आर्टिकल से दुसरे आर्टिकल पर ले जाने का काम करते हैं
Internal Link : इसमें आपको अपने एक आर्टिकल के अंदर ही अपने दूसरे आर्टिकल को लिंक करना चाहिए ताकि यूजर आपके एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर चला जाये और इस से आपका bounce rate कम होता हैं और आपके दुसरे आर्टिकल के रैंक होने की सम्भावना रहती हैं।
Outbound Link : किसी बहार के दुसरे हाई अथॉरिटी ब्लॉग को अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ लिंक करना Outbound linking कहलाता हैं। इसलिए आपको अपने ब्लॉग के अंदर कम से कम एक आउटबाउंड लिंक जरूर देना चाहिए। इससे गूगल के पास पॉजिटिव सिंगल जाते है कि आप अपने कंटेंट के साथ साथ दूसरे क्वालिटी ब्लॉग को भी अपने ब्लॉग में शेयर कर रहे है।
URL Structure
जितना हो सके ब्लॉगपोस्ट के URL को छोटा रखना है। हमेशा आर्टिकल के यूआरएल को शार्ट और अपने फोकस-कीवर्ड को यूआरएल में जरूर डाले। ऐसा करने से आपका आर्टिकल गूगल में जल्दी रैंक होगा और यूजर के लिए भी आर्टिकल को समझना आसान हो जाएगी की आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है।
Speed and Image Optimization
वेबसाइट स्पीड और इमेज ऑप्टिमाइजेशन की ऑन पेज एसईओ में बहुत महत्वपर्ण भूमिका निभाते है। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट नहीं होगी तो यूजर उस वेबसाइट में कभी नहीं आएगा क्यूंकि यूजर के पास कंटेंट की कमी नहीं है अगर आपकी स्पीड फ़ास्ट नहीं होगी तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़ कर किसी दूसरे ब्लॉग में चला जायेगा और इस से आपकी रैंकिंग में बहुत बुरा असर पड़ेगा।
इसलिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के लिए हमेशा कम साइज की इमेजेज का ही इस्तेमाल करे अगर आपकी इमेजेज साइज ज्यादा बड़ी होगी तो इस से आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत slow हो जाएगी और हमेशा इमेजेज में ALT Tag में अपने Focus-keyword का जरूर इस्तेमाल करे।
Off Page SEO in Hindi
दोस्तों search engine optimization के अंदर off-page seo का बहुत बड़ा रोल है सिर्फ क्वालिटी कंटेंट लिखने से ही आपका काम ख़तम नहीं होता अपने ब्लॉगपोस्ट को रैंक करने के लिए आपको गूगल और सभी सर्च इंजन को बताना होता है कि आपने किसी टॉपिक के ऊपर एक अच्छा खासा आर्टिकल लिखा है और गूगल को कुछ strong-signal देने होते है की वो आपका आर्टिकल रैंक करे।
Off Page Seo में आपके Backlinks, Web Directory Submission, Social Media Sharing, Search Engine Submission सभी फैक्टर आते है जिस से आपका आर्टिकल रैंक होने लगता है।
Off Page SEO कैसे करें हिंदी
ऑफ पेज एसईओ में आपको अपने ब्लॉग के बहार काम करना होता है और अपने ब्लॉग पोस्ट का promotion करना होता है और यहाँ में आपको कुछ ऐसे off page seo techniques बताऊंगा जिस से आपको रैंक करने में आसानी होगी।
Quality Backlinks जरूर बनाये
ऑफ पेज एसईओ में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बैकलिंक्स होते है और अगर अपने किसी अच्छी High DA-PA वेबसाइट से बैकलिंक बना लिए तो इस से गूगल के पास बहुत strong-signal जाते है क्यूंकिउस वेबसाइट पर पहले से गूगल को काफी भरोसा है और उसको अथॉरिटी मिली है तो इस से गूगल धीरे धीरे आपकी वेबसाइट को भी रैंक करना शुरू कर देता है।
Social Media Sharing
बैकलिंक्स के बाद अगर ऑफ पेज एसीओ में सबसे ज्यादा रोले निभाते है तो वो सोशल मीडिया शेयरिंग ही है और आपको अपने हर पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करना है इस से भी आपका आर्टिकल गूगल में बहुत जल्दी रैंक हो जाता है
Search Engine Submission
दोस्तों आपको अपने ब्लॉग पोस्ट और वेबसाइट को सभी सर्च इंजन पर जाके सबमिट जरूर करना चाहिए इस से आपके ब्लॉग की reach बढ़ेगी और आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आएगा।
Question Answer Website
इन्टरनेट पर ऐसी कई सारी Question and Answer वेबसाइट है जहाँ पर लोग सवालो का जवाब पूछते है जैसे Quora सबसे पॉपुलर वेबसाइट है। Quora पर आप लोगो के question का answer दे सकते है और साथ अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है जिससे आपको काफी अच्छी मात्रा में ट्रैफिक मिलेगा।
Directory Submission
आपको ऐसे High PR वेबसाइट में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है जिस से आपको strong बैकलिंक के साथ साथ अच्छा खासा ट्रैफिक भी मिले।
Local SEO in Hindi
दोस्तों Local SEO अगर आपको आसान तरीके से बताऊं तो इसके नाम में इसका जवाब छुपा है Local + SEO यानि अगर आपको किसी एक specific जगह पर अपने बिज़नेस को रैंक करवाना है तो आपको लोकल एसईओ में बहुत ध्यान देना चाहिए।
इसमें आपको कुछ off-page और on-page seo techniques को ध्यान में रखते हुवे अपने बिज़नेस को गूगल में रैंक करना होता है जिस से अगर कोई भी यूजर आपके आस पास बिज़नेस से related कुछ गूगल सर्च इंजन में सर्च करता है तो गूगल आपके बिज़नेस को पहले पेज में दिखायेगा जिस से आपके बिज़नेस में बहुत फायदा होगा।
Create Google My Business Page
लोकल एसईओ के लिए google business page जरूर बनाना चाहिए और वहां पर अपने बिज़नेस को जरूर रजिस्टर कराये और verify करा दे जिस से कोई आपके बिज़नेस को सर्च इंजन में सर्च करेगा तो आपका बिज़नेस वहां जरूर आ जायेगा।
इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा और आपके बिज़नेस में बढ़ोतरी होगी और ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आपके बिज़नेस पर आएगी।
FAQ on SEO in Hindi
दोस्तों यहाँ हम एसईओ से related कुछ सवालो का जवाब देंगे जो अक्सर आप सभी लोग गूगल या किसी भी सर्च इंजन ढूंढ़ते है
What is SEO in Marketing ?
दोस्तों एसईओ से अंदर हम अपने ब्लॉग की मार्केटिंग यानि प्रमोशन करते है और अपने वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू का बढ़ाते है चाहे वो social media marketing, link building, email marketing करके अपने ब्लॉग की reach को बढ़ाते है।
How do you do SEO for a Website?
दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया है कि आप कैसे अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हो सर्च इंजन के लिए अपनी वेबसाइट को आप दो तरीको से ऑप्टिमाइज़ कर सकते है पहला onpage seo और दूसरा off-page seo कर सकते है।
What are the tools?
अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की एसईओ के लिए आपके पास कुछ टूल्स होने चाहिए जिस से आपको गूगल में रैंक होने के लिए मदद मिलेगी निचे में कुछ टूल्स आपको बताऊंगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Ahref SEO Keyword Tool
- Semrush Marketing SEO Tool
- MOZ SEO Tool
- Yoast SEO Free Tool
- SpyFu – Competitor Keyword Tool
Where can I learn?
दोस्तों वैसे तो मेने आपको हमारे ब्लॉग में एसईओ की सभी जानकारी दे दी है लेकिन अगर आपको और deeply जानना है तो आप ऑनलाइन कुछ ऐसी bdi वेबसाइट है जहाँ से एसईओ की जानकारी ले सकते है
SEO and SEM में अंतर?
SEO:- एसईओ में हम किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग की onpage और offpage एसईओ करके वेबसाइट को गूगल में रैंक करके organic तरीके से ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाते है।
SEM:- SEM की फुल फॉर्म (Search Engine Marketing) हैं और इसमें हम अपने ब्लॉग की brand-value बनाने के लिए प्रमोशन और इंटरनेट पर मार्केटिंग करते है। ऐसा करके हम अपनी वेबसाइट की सर्च इंजन में Visibility को और ज्यादा बढ़ाते है इसे ही SEM कहते है।
Final Word On Seo
दोस्तों उम्मीद हैं आप समझ गए होंगे की What is seo - SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare. अगर अभी भी आपके मन में अभी भी एसईओ को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताये।
यह भी पढ़ें
तो बस आज के लिए सिर्फ इतना ही मिलते हैं DigitalYukti वेबसाइट के एक और नए ब्लॉग पोस्ट में तब तक लिए आप हमारी साईट को Explore करते रहिये Internet और Social Media के बारे में जानते रहिये। अगर आपको हमसे कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके हमे जरुर बताइए।
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click
It's amazing to go to see this site and reading the views of all friends
about this paragraph, while I am also keen of getting
know-how.
my web-site :: 토토사이트
Very informative post! I am thankful to you for providing this unique information. Today digital marketing is most important for our business such a great unique blog. I appreciate you also we provide digital marketing services. We have expert team please visit our site and share.
very easy and simple explaination sir, are you using generate press theme.
No, I am using self design Genesis child theme