Signal App Kya hai : आप भी पिछले कुछ दिनों से internet और सोशल मीडिया पर Signal App के बारे में सुन रहे हैं जिससे आपके मन मे भी Signal App को लेेेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं, तो आप सही पोस्ट पर है। आज हम इस लेख में आपको Signal App के बारे में विस्तार में बताएँगे कि Signal App क्या है Signal App किसने बनाया है और Signal App Download कैसे करें।इसके अलावा Signal App Kaise Use Kare से जुड़े अन्य सवालों के जवाब भी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेंगे।
जैसे कि आपको पता हैं कि कुछ दिनों पहले WhatsApp privacy policies में परिवर्तन किया गया है और उन्होंने हमें बताया है कि जिन लोगों को हमारी privacy policies पसंद नहीं है अतः जो इसे अनुमति नहीं देगा उनका WhatsApp अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा इसके पश्चात ही बहुत सारे लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी
जिससे वह WhatsApp App के अल्टरनेटिव की तलाश में जाने लगे और उन्हें इसका एक बेहतरीन अल्टरनेटिव Signal App मिल गया जो कि WhatsApp से भी बेहतरीन है हम आकर जानेंगे कि किस प्रकार Signal App WhatsApp से बेहतर है अभी हम जानते हैं कि आखिरकार Signal App kya hai और इसके क्या-क्या बेनिफिट्स है।
Signal app kya hai ?
यह App भी WhatsApp App की तरह ही है इसमें भी आप internet के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दुनिया के किसी भी कोने से मैसेज भेज सकते हैं और वीडियो call तथा ऑडियो call कर सकता है,
इसी के साथ इसमें और भी बहुत सारे feature है जो हम आगे बात करेंगे जैसे कि इसे अपने आप ग्रुप बना सकते हैं और अपने सभी दोस्तों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं और उनसे एक साथ बातें कर सकते हैं इसमें आप ग्रुप चैट के साथ-साथ ग्रुप call भी कर सकते हैं,
और यह सभी feature WhatsApp में भी मिलते हैं परंतु इस App की एक खास बात है की यहां पर आपकी security सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है इसमें आपका डाटा लीक होने की बहुत ही कम संभावनाएं हैं जबकि WhatsApp में ऐसा होने की संभावनाएं बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है।
WhatsApp की नई पॉलिसी के आधार पर WhatsApp अब आपका डाटा एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए भी use करेगा। इसलिए सिक्योरिटी के मामले में Signal App ने WhatsApp को पीछे छोड़ दिया है। आशा करते हैं आप समझ चुके होंगे की Signal App kya hai अब हम इसके अन्य सभी feature और बेनिफिट्स के बारे में जानेंगे।
Signal App kisne banaya
जैसे कि हमने आपको बताया सिग्नल ऐप एक मैसेजिंग App है जिसे केलिफोर्निया में रहने वाले दो व्यक्ति ने मिलकर बनाया है जिसका नाम moxie marlinespike , brian Acton है इन्होंने Signal App को एक मैसेंजर App के रूप में develop किया है।
Kya Signal App Safe hai?
दोस्तों वैसे तो हम जो भी फ्री है use करते हैं वह कोई भी फ्री नहीं होता वह सभी App हमारे पर्सनल इंफॉर्मेशन लोगों के साथ शेयर करते हैं जिसके द्वारा हमें उनके प्रोडक्ट और उनकी सर्विस का एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलता है इस प्रकार है हमारे डाटा से पैसे कमाते हैं और कोई भी है फ्री नहीं होता है।
परंतु Signal App अभी के लिए एक बिल्कुल फ्री App है यह हमारे डाटा को बिल्कुल सुरक्षित रखता है इससे हमें किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी हमारा कोई भी पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर नहीं की जाएगी
Signal App Features detail
यह App एक मैसेजिंग App है इसमें Real time में मैसेज एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को किया जाता है Signal App के पास हमारा कोई भी डाटा और पर्सनल मैसेज स्टोर नहीं किया जाता है इसी के साथ हमें इस Application में बहुत सारे feature देखने को मिलते हैं.
यह पढ़ें : whatsapp web क्या हैं कैसे use करें
और वह सभी फीचर्स WhatsApp Application के हुबहू है जैसे कि chating करना वॉ-इस call करना वीडियो call करना ग्रुप बनाना और एक साथ ग्रुप में बातें करना ग्रुप में वीडियो तथा ऑडियो call करना यह सभी फीचर्स हमें इस में देखने को मिलते हैं।
Signal App kaise download kare?
मुझे एक मेसेजिंग App हैं और यह सभी प्रकार के प्ले स्टोर पर अवेलेबल है वैसे आपको आप फ्री में अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिना किसी समस्या का सामना किए हुए तो आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां Signal App को सर्च करना होगा सर्च करने के पश्चात वहां पर आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप बहुत ही आसानी से इस App को डाउनलोड कर सकते हैं,
यदि आप एक apple डिवाइस use कर रहे हैं तो आपको अपने ios स्टोरेज में जाना होगा और वह जाने के पश्चात आपको Signal App के बारे में सर्च करना होगा और सर्च करने के पश्चात आपको वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
Signal App per Account kaise banaye?
दोस्तों बहुत से लोगों को सीखने ले पर अकाउंट बनाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो दोस्तों उनके लिए हमारे इस लेख में पूरी विस्तार में जानकारी दी गई है stap बाय stap तो आइए जानते हैं कि सिग्नल पर हम अकाउंट किस प्रकार बना सकते हैं
- सबसे पहले हमें प्ले स्टोर से इस Application को डाउनलोड करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने आपको पहले ही बता दी है
- डाउनलोड करने के तत्पश्चात आपको इसको ओपन करना होगा तब आपके सामने एक continue बटन का ऑप्शन आएगा उस बटन को आपको प्रेस करना होगा अर्थात क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद आपसे यह Application कुछ permission मांगी जाएगी उन्हें आप एक्सेप्ट करने के साथ continue करें और उसके पश्चात आपको अगली स्क्रीन पर ले जाया जाएगा।
- इसी के साथ आपको अगली स्क्रीन दिखाई जाएगी जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और continue के बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे आपको वहां पर दिए गए ऑप्शन में डाल कर verification करना पड़ेगा।
- verification होने के पश्चात आपकी प्रो-फाइल सेट-अप का ऑप्शन आएगा।
- प्रो-फाइल सेट में आप को एक Dp ( प्रो-फाइल पिक्चर) लगाने का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें आप अपनी कोई भी फोटो लगा सकते हैं और अपना नाम भी लिखना होगा जो आप इंटर बहुत ही आसानी से कर लेंगे।
- प्रो-फाइल सेट अप करने के बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन हो जाएगा जिसके अंदर आपको एक pin create करना पड़ेगा । यह चार संख्या का होगा ।
- Pin create करने के लिए आपको स्क्रीन पर आ रहे किसी भी संख्या में से चार संख्या का चुनाव करना होगा जिसे आप आसानी से याद रख सके क्योंकि यह pin आपसे हमेशा पूछा जाएगा ।
- इसी के साथ आपका Signal App अकाउंट बन चुका है
Computer /laptop mein signal app kaise use Karen
दोस्तों यदि आप इस Application को कंप्यूटर और लैपटॉप में use करने की सोच रहे हैं या आप इसे अपने डेक्सटॉप में use करना चाहते हैं तो इस Application को आपको पहले अपने डेस्कस्टॉप में इंस्टॉल करना होगा। इसे इंस्टॉल करने में आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी दोस्तों यह सभी प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है वो भी बिल्कुल फ्री में । आप इसे गूगल से या App स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान दें आपको इसको डेस्कटॉप में इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में यह ऑल रेडी होना चाहिए आप इसे WhatsApp की तरह ही देख desktop में इस्तेमाल कर सकते हैं वह आपको एक क्यूआर कोड के माध्यम से लॉगिन करना होता है
अर्थात आपके मोबाइल फोन में Signal App एक स्कैन करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा वहां से आपको डेस्कटॉप में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जिसके पश्चात आप अपने देख लो देख स्टॉप में कंप्यूटर तथा लैपटॉप में साइन इन हो जाओगे और आप इससे आपका Application का आसानी से प्रयोग कर पाएंगे।
Signal App के फायदे व नुकसान
बात करें Signal App के फायदे व नुकसान की तो इस Application में आपको फायदे तो बहुत देखने को मिल जाएंगे परंतु इसके नुकसान बहुत ही कम है इसलिए आप इस Application को बहुत ही आसानी से और बे-झिझक होकर use कर सकते हैं तो चलिए इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं
Signal App ke Benifit
इस Application को आप अपने s.m.s. App की तरह भी use कर सकते हैं अर्थात आप इसमें इसमे s.m.s. को भी प्राप्त करने मैं सक्षम है।
यह एक ओपन सोर्स Application है जिसमें हमें बिल्कुल भी खतरा नहीं है।
इस Application की सबसे खास बात यह है कि यह एंड टू एंड इंक्रिप्शन पर काम करता है अर्थात इसमें आपके द्वारा भेजा गया मैसेज रिसीवर के पास ही जाता है उसके अलावा कहीं पर भी स्टोरेज नहीं किया जाता है।
इस Application में आपका डाटा किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी को नहीं बेचा जाएगा मुझे एक non-profit Application है।
Signal App के नुकसान
किसी भी App के दोनों पहलू होते हैं एक उसका फायदे वाला पहलू और एक उसके नुकसान का इस Application की भी कुछ नुकसान आपको देखने को मिल सकते हैं
- इस Application में अभी WhatsApp जितने feature उपलब्ध नहीं है हालांकि आगे आने वाले समय में अवश्य हो सकते हैं परंतु अभी नहीं है।
- इसी के साथ इसमें हमें हमारे मोबाइल नंबर देने की आवश्यकता होते हैं जोकि एक नुकसान के रूप में देखा जा सकता है।
- इस Application को ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि इसका Trend अभी अभी आया है जिस कारण से हमें इस पर हमारे सभी दोस्तों को पाना मुश्किल है परंतु यह चीज भी धीरे धीरे ठीक हो जाएंगे।
- यदि आपके पास एक Apple डिवाइस है तो आपको इसमें कुछ bug aur glitches देखने के लिए मिल सकते हैं।
Final Word on Signal App
आशा करता हूं दोस्तों कि आपको Signal App क्या है Signal App किसने बनाया है और Signal App Download कैसे करें और किस प्रकार use करें के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी।
यह भी पढ़ें
- Whatsapp Storage Problem कैसे ठीक करें
- Whatsapp Status Kaise Download करें
- [ Best Tips 2021 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Web Series Kya hai? Hindi Web Series Free Kaise Dekhe 2022
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , ट्विटर इंस्टाग्राम आदि पर अवश्य शेयर करें
टिप्पणियाँ(0)