Whatsapp Status Download 2024 : अधिकतर हम whatsapp का इस्तेमाल अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली मेंबर को Message और Media Files भेजने के लिए करते हैं। इसके अलावा whatsapp status के फीचर्स का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी whatsapp status को कैसे download करें के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं। आज मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे किसी का भी whatsapp status download कर सकते हैं।
Whatsapp status के जरिये हम रोचक videos और photos को शेयर करते हैं साथ ही दूसरों के status भी चेक करते रहते हैं। कभी-कभी हमे किसी का video status इतना पसंद आ जाता हैं और हम भी उसे अपने status पर लगाना चाहते हैं लेकिन बिना status download किये हम उसे अपने स्टेटस पर नही लगा पाते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि अपने phone gallery में whatsapp video status save कैसे करते है-
Whatsaap Status Download कैसे करें
वैसे तो WhatsApp Status को डाउनलोड करने के लिए WhatsApp ने अब तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया है जिससे हम किसी के status को डाउनलोड कर सके। लेकिन आज मै आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा Genuine तरीका बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप whatsapp status video को आसानी से अपनी gallery में save कर सकते हैं।
Whatsapp Status Download/Save करना
Whatsapp स्टेटस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए steps को अच्छे से follow करें-
स्टेप 1: सबसे पहले आप Google play store से Google file नाम के एप्लिकेशन को डाऊनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: अब यहां आपको left side में थ्री लाइन पर क्लिक करके सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप नीचे दिए गए image पर पहुंच जाओगे।
स्टेप 3: अब यहां आपको show hidden files वाले ऑप्शन को ऑन करके वापस google file के होम स्क्रीन पर आ जाना है।
स्टेप 4: अब इसी ऐप में file manager या फिर browser वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Internal storage को ओपन करें।
स्टेप 5: अब whatsapp>media>statues के फोल्डर को open करना है और उसमें वो सारे स्टेटस मिल जाएंगे जो आपने व्हाट्सएप देखे होंगे।
स्टेप 6: अब आप जिस स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे किसी दूसरे फोल्डर में ट्रांसफर कर लेना है अब वो status आपकी गैलरी में दिख जाएगा।
Google File App ही क्यों
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत से ऐप्स हैं जो whatsapp status download करने में आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन ये ऐप ज्यादा खास हैं क्योंकि इस app को google के द्वारा बनाया गया हैं जिससे इसकी सेक्युरिटी पर भरोसा किया जा सकता हैं। इसके अलावा ये ऐप ads फ्री भी हैं जबकि बाकी ऐप्स में ads चलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [ Best Tips 2024 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- [2024] Top 5 Best Apps For Youtuber - YouTube Channel Grow Karne ke Best Apps
- Whatsapp web क्या हैं? और कैसे इस्तेमाल करें 2024 [web.whatsapp.com]
Final Words
आज हमने जाना कि Whatsapp status 2014 को अपनी phone gallery में save कैसे करते हैं। मुझे उम्मीद हैं अब आप whatsapp status download करना सीख गए होंगे।
दोस्तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , ट्विटर आदि पर जरूर शेयर करें।
टिप्पणियाँ(0)