दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि WhatsApp Storage Problem kaise Thik Kare? WhatsApp आज हमारी दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा हो गया है। दुनियाभर में व्हाट्सऐप के यूजर्स की संख्या जहां करीब 1.5 अरब है, वहीं भारत में इसके 20 करोड़ यूजर्स हैं। ऐसे में कई बार हमें व्हाट्सऐप में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उदाहरण के लिए कई बार व्हाट्सऐप में स्टोरेज की समस्या होती है तो कई बार मैसेज भेजने में दिक्कत आती है। तो चलिए आज हम आपको व्हाट्सऐप में आने वाली कुछ दिक्कतों और उनके समाधान के बारे मेंं बताते हैं।
WhatsApp Storage Problem kaise Thik Kare
Cash Memory Ko Kare Delete
इसके लिए व्हाट्सऐप की कैशे मेमोरी डिलीट करें। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर व्हाट्सऐप ऐप को सर्च करें और फिर उसके स्टोरेज में जाकर कैशे क्लियर करें। लेकिन इससे पहले अपने व्हाट्सऐप डाटा का बैकअप जरूर ले लें। क्योंकि कैशे मेमोरी क्लियर करने पर आपका पूरा चैट डिलीट हो जाएगा। व्हाट्सऐप कैशे क्लियर करने के लिए इन स्टेप फॉलो करें - Settings>App Settings>Installed apps>WhatsApp>Delete cache/data।
Memory Check Kare
कैशे क्लियर करने के बाद भी ऐप स्लो है तो उसे अपडेट करें। अगर आपका WhatsApp स्लो है या फिर फोटो-वीडियो डाउनलोड नहीं हो रहे हैं तो मेमोरी चेक करें। फोन की सेटिंग्स में जाएं और रैम के साथ-साथ स्टोरेज भी देखें कि फोन में कितना स्पेस बचा है।
Computer Par Chalaye WhatsApp
अगर इन सबके बावजूद भी आपके WhatsApp में दिक्कत आ रही है। तो आपके पास लैपटॉप या ऑफिस में कंप्यूटर है तो आप व्हाट्सऐप को आसानी से अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप चला सकते हैं।
इसके लिए लैपटॉप के ब्राउजर में web.whatsapp.com टाइप करें और फिर व्हाट्सऐप ओपन करके दाहिनी ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। अब आपको व्हाट्सऐप वेब का विकल्प मिलेगा,उस पर क्लिक करें और अब लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें। हालांकि लैपटॉप पर आप व्हा्ट्सऐप तभी चला सकते हैं जब उसमें इंटरनेट कनेक्शन हो।
दोस्तों उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आएगी. अगर आपको whatsapp में कोई भी प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट करे.
DIGITAL YUKTI
hello everyone
Kumar
Nice information