World Test Championship Final Match Live : 18 jun से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुरू होगा ऐसे में फैन्स फ्री में WTC Final Live Kaise Dekhe को लेकर काफी सर्च कर रहे हैं. अगर आप भी Free में World Test Championship का Final Match Live देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन में रोस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे इंडियन क्रिकेट फैन्स भारत में इस मुकाबले को लाइव कैसे देखे को लेकर काफी असमंजस की स्तिथि में हैं कि WTC Final कब शुरू होगा, कंहा खेला जायेगा और सबसे बड़ी बात Free World Test Championship Match Live कैसे देखे. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
World Test Championship Final Match Live
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले WTC Final Match का लाइव प्रसारण Star Sports1 और Star Sports 1 Hindi पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके अलावा आप अंग्रेजी और दूसरी भाषाओ में भी इस मुकाबले को Star Sports Network पर देख सकते हैं. अगर आप World Test Championship Final Match की लाइव स्ट्रीमिंग को Mobile पर लाइव देखना चाहते हैं तो Disney+ Hotstar और Jio Tv पर देख सकते हैं।
यह पढ़ें : How to install Free Wala Hotstar
जंहा एक तरफ Virat Kohli की कप्तानी वाली इंडियन टीम है तो दूसरी और Kane Williamson की अगुवाही में कीवी टीम मैदान में उतरेगी . ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले को कौनसी टीम जीतेगी. जंहा एक तरफ टेस्ट की no.1 टीम न्यूज़ीलैंड जिसने हाल में इंग्लैंड को उसके घर में मात दी जबकि दूसरी और भारतीय टीम बिना किसी प्रैक्टिस के मैदान में उतरेगी.
Match Kab Shuru Hoga
इंडिया से बहार जब भी मैच होता हैं तो इसके टाइम को लेकर काफी असमंजस रहता हैं कि मुकाबला भारत में किस टाइम पर आएगा. भारत बनामर न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा.
WTC Final Match Free कैसे देखे
अगर आप World Test Championship Final Match को फ्री में देखना चाहते हैं तो Hotstar आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन हैं. लेकिन हर कोई इस पर फ्री में लाइव नही देख सकता हैं. अगर आप Jio या फिर Airtel यूजर हैं और आपने रिचार्ज करवाते समय disney+ hotstar pack को buy किया हो तो आप बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इसे फ्री में देख सकते हैं.
Hotstar पर Free कैसे देखे
- सबसे पहले PlayStore से Disney+ Hotstar को डाउनलोड करें
- अब आपने जिस नंबर के साथ hotstar वाला रिचार्ज किया हैं उसके साथ लॉग इन करें .
- आप Jio tv या Airtel tv में स्टार स्पोर्ट्स को ओपन करके भी रेडिरेक्ट हो सकते हैं.
- लॉग इन होने के बाद सर्च करे Star Sports Hindi और उस पर क्लिक करें.
- अब आपका फ्री पैक काम करने लगेगा.
लेकिन अगर आपने कोई रिचार्ज नही करवाया हैं तो आप सिर्फ 5 minute पर hour मैच को लाइव फ्री में देख पाएंगे. इसके अलावा google करके आप दूसरी बहुत सी एप जैसे PikaShow, Thoptv और Oreo tv को भी देख सकते हैं.
Google पर देखे फ्री में
WTC का मुकाबला 18 से 22 jun तक चलेगा ऐसे में इसको हर दिन पूरा लाइव देखना हर किसी के लिए संभव नही हैं. ऐसे आप इसके स्कोर पर नजर रखने के लिए गूगल का यूज़ कर सकते हैं. ये आपको बिना किसी रिचार्ज के फ्री में मैच के हर बॉल का लाइव अपडेट देगा.
- सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में गूगलसर्च करें.
- अब इसमें सर्च करे WTC Final Match Live Score
- अब ind vs Nz Live Score पर क्लिक करें
- इस तरह से आप इसके हर अपडेट को पा सकेंगे
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [2021] Top 5 Best Apps For Youtuber - YouTube Channel Grow Karne ke Best Apps
- [ Best Tips 2021 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- Whatsapp web क्या हैं? और कैसे इस्तेमाल करें 2020 [web.whatsapp.com]
About World Test Championship Live
उम्मीद हैं World Test Championship Final Live Match लाइव कैसे देखे का आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, साथ ही आपको समझ आ गया होगा कि WTC Final match Free में कैसे देखे. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आये तो इसे अपने Facebook , Whatsapp आदि पर जरुर शेयर करें.
टिप्पणियाँ(0)