YouTube video download kaise kare: अगर आप YOUTUBE से वीडियो डाऊनलोड (Download YouTube Video) करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं। आज हम आपको youtube video को gallary में save करना बताएंगे।
youtube पर कोई ऐसा सीधा ऑप्शन नहीं दिया है जिससे कि हम वीडियो को सीधे अपने computer या Mobile Gallery में download करके ऑफलाइन देख सके। Youtube पर डाउनलोड का जो ऑप्शन दिए होता है इसमें हम विडियो को मोबाइल में ऑफलाइन सेव करके केवल यूट्यूब में ही देख सखते है। इसे हम ना तो कॉपी कर सकते है और ना ही शेयर कर सकते है। उसे केवल और केवल यूट्यूब पर ही देखा जा सकता है।
Youtube Video Download कैसे करे
यदि आपको यूट्यूब वीडियो को अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर सेव करना और वीडियो को शेयर करना है। तो मैं यहाँ आपको दो आसन से तरीके बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप कर सकते है।
पहला – Youtube video का URL कॉपी करके youtube video downloader वेबसाइट पर पेस्ट करके डाउनलोड करना।
दूसरा – मोबाइल में mobile App install कर के और Computer पर App इनस्टॉल कर के।
Computer पर Youtube Video Download करे
- Copmuter पर Video डाउनलोड करने के लिए वीडियो को यूट्यूब में search करे।
- Ctrl+l दबाकर url को select करे या डायरेक्ट माउस की मदत से select करे।
Select Youtube Video URL - Select url को copy करे
- नए tab में savefrom.net open करे।
- Search box में url paste करे। वीडियो अपने आप सर्च हो जायेगा।
- आप वीडियो का अलग-अलग format चयन कर Download बटन पर click करे।
Mobile में youtube video Download कैसे करें
- Mobile में youtube खोले। वीडियो search करे और play करे।
- Share की बटन पर click करे और copy वाले option पर क्लिक करे। आपके वीडियो का url कॉपी हो चुका है।
- अपने पसंदीदा ब्राउज़र को ओपन करे और savefrom.net ओपन करे।
- Search बॉक्स में यूआरएल paste करे। वीडियो अपने आप सर्च हो जायेगा।
- अपनी जरुरत के अनुसार format चुने।
- डाउनलोड पर click करे। Video डाउनलोड हो जायेगा।
- अपने पसंदीदा ब्राउज़र में Savefrom.net ओपन करे।
PC पर App को install करके (Download Youtube Video)
- YouTube Video Downloader App को install करके जो की आपके browser में Extention जुड़ जायेगा।
- File download होने के बाद फाइल डबल क्लिक कर फाइल को रन करे।
- इंस्टॉलिंग की प्रोसेस को पूरा करे। ब्राउज़र में एक्सटेंशन ऐड हो जायेगा।
- अब ब्राउज़र में यूट्यूब ओपन करे।
- वीडियो को play करे।
- वीडियो के निचे आपको Download का एक हरे कलर का बटन मिलेगा।
- इस बटन पर क्लिक कर के वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
अब जब भी आपको वीडियो डाउनलोड करना हो यहाँ से कर सकते है।
Mobile में App को install करके (Download Youtube Video)
- अपने mobile के पसंदीदा ब्राउज़र में savefrom.net open करे।
- install के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फाइल डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करे।
- Install होने के बाद YouTube ओपन करे।
- वीडियो प्ले करे। वीडियो प्ले होने के बाद share के ऑप्शन क्लिक करे।
- अब शेयर के सरे ऑप्शन खुलेंगे उनमेसे savefrom.net के हरे कलर के आइकॉन पर क्लिक करे।
- एक नया पेज खुलेगा यहाँ से आप वीडियो डाउनलोड कर सकते है। ठीक उसी तरह जिस तरह Computer में करते है, बस थोड़ा अलग है पर आसान है।
अब आप इस प्रोसेस को फॉलो करके youtube video Download कर पाएंगे। इससे URL कॉपी पेस्ट करने का झंझट ख़तम।
यह भी पढ़ें
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
- [ Best Tips 2023 ] MX Takatak App पर followers, likes कैसे बढ़ाये
- {New Trick}Tiktok Video कैसे Download करें
- Zoom Cloud Meeting App Kya Hai? और कैसे इस्तेमाल करें
- Hotstar Par Live Cricket Free में कैसे देखे 2023
Over The Post
तो इन दो आसान तरीको में से एक को कर के आप YouTube Video Download कर सकते है। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो comment के माध्यम से आप हमें बता सकते है। हम आपके सवाल और सुझावों पर जरूर समाधान करेंगे। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और लगता है कि किसी और के भी काम सकती है तो आप इसे शेयर कर सकते है। आपका सहयोग ही हमारी सफलता है।
टिप्पणियाँ(0)