Zoom Cloud Meeting App : प्रिय पाठकों एक बार फिर से आपका हमारे नये ब्लॉग पोस्ट में स्वागत हैं. यदि आप घर से काम करते हैं, तो आपने Zoom App का नाम तो सुना ही होगा. Zoom App अपनी सिक्यूरिटी को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं Zoom App Kya Hain? और इसे कैसे इस्तेमाल (How to use Zoom App) करें.
जब से कोरोना वायरस आया हैं, तब से पूरी दुनिया अपने घरो में कैद हैं. सरकार ने लोगों को घर से काम {Work From Home} करने और स्थिति बेहतर होने तक घर में ही रहने के लिए कहा है. सरकार ने स्कूल और कॉलेज की पढाई को भी ऑनलाइन कर दिया हैं. ऐसे में विडियो कालिंग ऐप काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो रहे हैं.
Zoom App Kya Hai(Zoom cloud meeting app)
Zoom App एक ग्रुप विडियो कालिंग एप्प हैं जिसमे एक समय में अधिकतम 100 लोग एक साथ विडियो कॉल कर सकते हैं इसे Zoom cloud meeting app के नाम से भी जाना जाता हैं. इस एप्लीकेशन का उपयोग Virtual Meeting करने के लिए अधिक किया जाता हैं. इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान हैं जिसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नही होती हैं.
Zoom cloud meeting app उच्च गुणवत्ता वाले एचडी वीडियो और ऑडियो चैट और स्क्रीन शेयर जैसी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। आप ऐप में साइन इन किए बिना भी जूम मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अगर आप वीडियो कॉन्फ्रेंस को होस्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको साइन अप करना पड़ेगा. इसका उपयोग प्रशिक्षण कक्ष, कार्यकारी कार्यालयों और कक्षाओं में किया जाता है.
यह पढ़ें: Tiktok Video कैसे Download करें
Zoom App Download कैसे करें
Zoom App को डाउनलोड करना काफी आसान हैं. यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाती हैं. इसके लिए आप प्ले स्टोर में Zoom App लिख कर सर्च कर सकते हैं. सर्च लिस्ट में सबसे उपर Zoom Cloud Meeting App के नाम से मिल जायेगी. अब इस पर क्लिक करके इन्स्टाल कर ले या फिर आप निचे दिए गए Download Button पर क्लिक करके भी इसे इनस्टॉल कर सकते हैं
Zoom app में Account कैसे बनाये
एक बार एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद जब हम इसे ओपन करते हैं तो हमारे सामने तीन आप्शन होते हैं. जिसमें Join a Meeting, Sign up और Sign in option होते हैं। अगर आपके पास पहले से चल रही किसी मीटिंग की ID है तो आप Join a Meeting का यूज़ करके उसे ज्वाइन कर सकते हैं. Zoom App में अपना Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले Zoom ऐप को ओपन करके Sign up बटन पर क्लिक करें.
- अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना E-mail, First Name और Last Name भरना हैं.
- इसके बाद आपको I agree पर Check Mark लगाकर Next वाले Button पर click कर दे.
- अब आपके ईमेल पर एक मेल आएगा जिसे ओपन करें और Activate Account पर click कर दे.
- इस पेज पर आपको Strong Password Create करना हैं. इसके बाद Continue पर click कर दे.
Finally आपका Account बन चुका हैं और आपको अपने एप को ओपन करके Sign In कर लें.
Zoom App कैसे इस्तेमाल करें
How to use Zoom App: इस एप का होम इंटरफ़ेस काफी सरल हैं जिसकी वजह से कोई भी इसका यूज़ कर सकता हैं. ऐप में लॉग इन होने पर कुछ इस प्रकार के आप्शन देखने को मिलेंगे.
New meeting: इस आप्शन का यूज़ करके आप खुद नई मीटिंग क्रिएट कर सकते है।
Join : इस आप्शन के द्वरा आप पहले से चल रही किसी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको मीटिंग Id की जरूरत होती हैं जिसने ये मीटिंग बनाई हैं.
Schedule: Zoom App में यह आप्शन बड़े काम का हैं. इसमें आप Meeting को किसी भी दिन या तारीख पर अपने हिसाब से Schedule कर सकते हैं. इससे फायदा ये होता हैं कि अगर आप मीटिंग के बारे में पहले से बता दे तो सभी सदस्य उसे ज्वाइन कर सकते हैं.
Share Screen: इस आप्शन के द्वारा आप अपनी Screen को दुसरो के साथ Share भी कर सकते है.
ये भी पढ़ें
- मोबाइल में ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखें
- Tiktok वीडियो वायरल कैसे करें?
- Hotstar Par Live Cricket Free में कैसे देखे 2024
- Moj App क्या हैं और Moj Video Viral कैसे करें? Best 10 आसान तरीके
How TO Use Zoom App In PC
Zoom App को कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कैसे यूज़ करना हैं इसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें.
Final Word
तो दोस्तों आज हमने जाना Zoom Cloud Meeting App Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें. हमे उम्मीद हैं अब आपको Zoom App के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे Facebook,Whatsapp या Twitter पर शेयर करके इसे और अधिक लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। यदि आपके मन में Zoom App को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगें। धन्यवाद
Edwin
I have read some excellent stuff here. Definitely price bookmarking for revisiting.
I wonder how a lot effort you set to make any such fantastic informative site.
Yunus khan
Sir isme pese bhi milte hai kya
Kisi ne bola h mere se metting join kero or pesa milega
Ye sach kya
..........
Tamela
Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement
account it. Look advanced to far added agreeable from you!
However, how could we communicate?